सीटीएस क्र. -585 नरिमन हाऊस के चार मंजिला अवैध धोकादायक इमारत पर कारवाई कब..??
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल वार्ड मनपा प्रभाग -168 स्थित सीटीएस क्र. -585 नरिमन हाऊस सर्वेश्वर मंदिर के पीछे एलबीएस मार्ग कुर्ला (पश्चिम)मे करोड़ों रुपये की चार मंजिला अवैध धोकादायक इमारत के नवनिर्माण लिए विकासक रहेमान व ठेकेदार सत्तार कालिया
ने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर उन्ही के आधार पर मा.न्यायालय में पेश कर उसी फर्जी दस्तावेज के सहारे मा.न्यायालय को गुमराह कर चार मंजिला धोकादायक आरसीसी नवनिर्माण पर स्टेकॉप्स सूट संख्या ( 0104168 /2024) का आर्डर ले लिया है मगर बाद में जब कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे ने चेकिंग किया और रहेमान व सत्तार की साजिश बेनकाब हो गई। अब पुनः कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे ने अवैध चार मंजिला धोकादायक इमारत पर तोडक कारवाई करने के लिए मा .न्यायालय मे जवाब (प्रतिज्ञा पत्र)फाईल किया है और उक्त विकासक रेहमान व सहयोगी ठेकेदार सतार पर मा .न्यायालय को गुमराह करने के सम्बन्ध मे त्वरित एफआईआर दर्ज किया जाए ऐसा अपील किया है। क्योकी कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे ने कोर्ट मे सारे फर्जी दस्तावेज की पुष्टी करके लिखित स्वरूप मे दी है।
कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे का कहना है की उक्त अवैध निर्माण को स्टे कॉप्स प्राप्त होने के बाद जब बारिकी से चेक किया तो पता चला की सारे पेपर के तारीख (तिथी) साल के साथ छेडछाड किया गया है 1950 के सारे फर्जी दस्तावेज लगाए गये है क्योकी यह इमारत करिब 10 से 15 साल तक खंडहर पडी थी अब उसके चार मंजिला आरसीसी धोकादायक इमारत के रूप मे परिवर्तित कर बडे पैमाने पर अनिवासी लोजिंग बोर्डिंग बनाने का प्लान है और उक्त मामले की जांचं कर रहे कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे आरोपीत विकासक रेहमान व ठेकेदार सत्तार कालिया पर नवनियुक्त कायदा अधिकारी अरविंद राठोड के मदद से कुर्ला पुलीस स्टेशन मे फर्जी दस्तावेज कोर्ट मे सादर कर गुमराह करने के मामले मे केश भी दर्ज करवाएंगे।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण