संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रेम की राह पर चलने का साहस दिखाते हुए एक युवती ने शुक्रवार को अपना धर्म बदलकर अपने प्रेमी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया। यह अनोखा विवाह धनघटा थाना क्षेत्र के कड़जी रुस्तमपुर गांव में स्थित दानीनाथ शिव मंदिर में सम्पन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार, रेहाना खातून नाम की युवती ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया और बबलू मौर्या से विवाह किया। दोनों ने विधिवत मंत्रोच्चारण और सात फेरों के साथ विवाह संपन्न किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी गवाह बने।
यह भी पढ़ें – रेल लाइन परियोजना से जुड़े भूमि अधिग्रहण कार्य की समीक्षा
शादी के बाद रेहाना ने सोशल मीडिया पर अपने विवाह की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। वीडियो में उसने कहा कि वह बालिग है और अपने निर्णय स्वयं ले सकती है। धर्म परिवर्तन और विवाह पूरी तरह उसकी इच्छा से हुआ है, उस पर किसी का दबाव नहीं है।
इससे पहले युवती के अचानक लापता होने पर उसके परिजनों ने बबलू मौर्या के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब विवाह और धर्म परिवर्तन की जानकारी सामने आने के बाद परिवार नाराज है, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें – मनीष शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों में होगा नए ऊर्जा का संचार – सत्यम पांडेय
थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने बताया कि एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।
