Tuesday, October 14, 2025
HomeHealthसेवा पखवाड़ा में दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरणों हेतु पंजीकरण

सेवा पखवाड़ा में दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरणों हेतु पंजीकरण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर विकास क्षेत्र बधौली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देशन में तथा समग्र शिक्षा संत कबीर नगर और एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ. रजनीश बैद्यनाथ ने पंजीकरण शिविर का संचालन किया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/home-made-incense-stick-batch-inaugurated-at-rseti/


कैम्प में एलिम्को कानपुर के आर्थोटिक एवं प्रोस्थोटिक विशेषज्ञ अमित कुमार, आनंद सिंह, ऑडियोलॉजिस्ट तथा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया और उपकरणों हेतु चिन्हित किया गया। वहीं डाटा मेनेजमेंट का कार्य उमंग और मनीष कुमार शर्मा द्वारा ऑनलाइन किया गया। शिविर में अब तक 269 बच्चों का पंजीकरण तथा 185 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/scam-land-worth-lakhs-sold-in-the-name-of-compensation-50-thousand-rupees-bribe-also-exposed/


कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी बधौली निधि श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसे सफल बनाने में स्पेशल एजुकेटर, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुशील कुमार और ब्लॉक संसाधन केंद्र के स्टाफ सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments