
भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय उपनगर में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य के लिए ख्याति प्राप्त एवं क्षेत्र में चर्चित आई सी सी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर सभागार में क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन भाटपार रानी की मासिक बैठक संपन्न किया । वहीं इस बैठक में मुख्य अतिथि रहे अपना दल एस के नेता ब्रह्मा सिंह पटेल जो कि अपने समाज के लिए निरंतर संघर्ष रत रहते हैं।
वहीं इस बैठक की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष देवरिया आरती देवी ने किया । बैठक में उपस्थित अन्य सभी पत्रकार साथियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल को फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया , कार्यक्रम आयोजनकर्ता रहे आईसीसी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक पी के गुप्ता जिनके देखरेख में इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
मुख्य अतिथि ब्रह्मा सिंह पटेल ने उपस्थित सभी पत्रकार जन को फूल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया । कार्यक्रम के आखिर में सभी पत्रकार साथियों ने धर्मेंद्र कुमार शाह को भाटपार रानी के तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। तत्पश्चात उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया वहीं तहसील अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर धर्मेंद्र शाह ने उपस्थित अपने संगठन के समस्त पत्रकार एवं वरिष्ठ पदाधिकारी जन का आभार प्रकट कर विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में हम निरंतर अपने दायित्व निर्वहन में खरे उतरने का प्रयत्न करेंगे एवं संगठन ही नहीं यदि किसी अन्य संगठन के पत्रकार साथी का भी उत्पीड़न सामने आएगा तो मजबूत तरीके से पीड़ित साथी का आवाज बन कर सामने खड़े होने का काम करेंगे। साथ ही कहा जो जिम्मेदारियां मिली पूरी जिम्मेदारी सहित निभाऊंगा। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद ,आरती देवी , चंदन वर्मा प्रमोद गुप्ता सुग्रीम प्रसाद , अर्जुन कुमार रुस्तम अली पुनीत पांडे सलेमपुर तहसील अध्यक्ष श्रवण शर्मा डॉक्टर शैलेंद्र कुशवाहा अवधेश कुशवाहा वरिष्ठ पत्रकार सूरजन शाह अख्तर अली अशोक मद्धेशिया अभिषेक श्रीवास्तव सतीश पटेल रजनीश पटेल रविंद्र प्रसाद गंगासागर सिंह विजय सिंह धर्मेंद्र शाह आरती देवी आदि अनेकों पत्रकार साथी उपस्थित थे ।
