देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री) की 43वीं पुण्य स्मृति पर आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज, पथरदेवा, देवरिया में श्रद्धांजलि सभा एवं दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17-18 अक्टूबर को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक सभाकुंवर, दीपक मिश्रा ‘शाका बाबा’, सुरेन्द्र चौरसिया सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
मेले में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिंचाई, विद्युत, बैंकिंग, एनजीओ/एफपीओ, कृषि विज्ञान केंद्र आदि विभागों ने अपने-अपने स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई। किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य एवं आधुनिक कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई।
कृषि वैज्ञानिकों में डा. आर.के. मलिक (आईआरआरआई वाराणसी), डा. एस.के. नायक (इफको), डा. संजीव तेतरिया (इफको लखनऊ), डा. आर.आर. सिंह (कुमारगंज, फैजाबाद) और डा. मान्धाता सिंह (केवीके) ने किसानों को फसल विविधीकरण, आधुनिक तकनीक, और कृषि नवाचारों पर उपयोगी सुझाव दिए।
कार्यक्रम में कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी, अपर कृषि निदेशक आर.के. सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक आशुतोष मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेकर नई तकनीकों, योजनाओं एवं उत्पादों की जानकारी प्राप्त की और इसे कृषि विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।