
जब तक ऑटो स्टैंड नहीं तब तक सालाना शुल्क पर रोक लगाने की मांग की
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
ऑटो रिक्शा चालक समिति, उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाधिकारी, मऊ को संबोधित पत्रक नगर मजिस्ट्रेट, मऊ को सौंप ऑटो चालकों की समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिससे उनके लिए पार्किंग स्टैंड, टिनशेड, पेयजल की व्यवस्था और ब्रहमस्थान, ग़ाज़ीपुर तिराहा, भीटी आदि जगहों पर सड़क किनारे गढ्ढों का मरम्मत कराने संबंधी मांगे मुख्य रूप से रहीं । यह भी कहा कि जब तक स्टैंड कागज से निकलकर मूर्त रूप में सामने नहीं आता तब तक वसूले जा रहे सालाना शुल्क को रोका जाए।
नगर मजिस्ट्रेट ने पत्रक लेने के उपरांत शीघ्र समस्या का निराकरण कराने हेतु आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में इकबाल अहमद अंसारी जिलाध्यक्ष ऑटो रिक्शा चालक समिति, करण यादव कोषाध्यक्ष, विनय कुमार, शहजाद बृजेश कुमार, शिवम गिहार, कैलाश, मोती, संतोष कुमार, राजकुमार, राजू गुप्ता, शमशेर, चंद्रकांता, आदि मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम