कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद, नगर पालिका परिषद के वार्डों के सदस्य पद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद तथा वार्डों के सदस्यों के आरक्षण के बावत आपत्तियों के सम्बन्ध में सूचना जन सामान्य की जानकारी के लिए स्थानीय समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशन एवं नोटिस वोर्ड पर प्रकाशित कराने हेतु समस्त प्रशासक /उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है।अपर जिलाधिकारी ने उक्त सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देशित किया है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा उ०प्र० शासन द्वारा जारी आरक्षण सूची में कोई आपत्ति प्राप्त होती है तो, उसका निस्तारण उसी दिन कराते हुये उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को उपलब्ध कराएं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम