फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी लापरवाही न बरतें-जिलाधिकारी
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मंे आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा योगेश्वर राम मिश्रा एवं डीआईजी अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग के मामलों का गम्भीरतापूर्वक निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामले संपूर्ण समाधान दिवस में निपटाये जाएं इसका विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए तथा विद्युत कटौती रोकते हुये, अधिक से अधिक विद्युत सप्लाई ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी निरन्तर अधिशासी अभियन्ता विद्युत कराते रहेंगें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान कुल 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुय जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान एसडीएम राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, सीओ सदर दरवेश कुमार, सीओ राधा रमण सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी अरविन्द सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में सुनी फरियादियों की शिकायतें तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक अभियान के तहत चकमार्गों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम के साथ चिहिन्त कर खाली कराने के पश्चात् मनरेगा से तत्काल मिट्टी पटाई का कार्य प्रारंभ कराएं जिससे एक तरफ मानव सृजन होकर रोजगार मिलें वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आवागमन सुदृढ़ हो सके। उन्हांेने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप निबन्धन अधिकारी को निर्देशित किया कि शादी का पंजीकरण प्रत्येक दशा में किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा।
इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर मंगलेष दूबे, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, नायब तहसीलदार, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरणअ अधिकारी, ईओ तुलसीपुर, अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप जय प्रकाश ओझा व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तहसील उतरौला में एसडीएम स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर सीओ उदयराज सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन
भगवन्त यादव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू