Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेशिकायतों का निस्तारण तत्काल करें : जिलाधिकारी

शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें : जिलाधिकारी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री जनता दर्शन सहित विभिन्न पटलों पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने अनेक मामलों में बिना किसी गंभीर जांच के आख्या प्रस्तुत करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों के संज्ञान में आने पर सभी संबंधित कर्मियों व अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने निर्देशित किया जिन मामलों में शिकायत निस्तारण में लापरवाही बरती गई लघु दंड की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आने वाले वे मामले, जिनमे राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही अपेक्षित है, उनको थाना दिवस में प्रस्तुत किया जाए। साथ ही ऐसे मामलों की समीक्षा संबंधित एसडीएम व सीओ संयुक्त रूप से करें तथा आइजीआरसए व मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य शिकायत निवारण मंचों पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में सभी अधिकारी व कर्मी गंभीरता दिखाएं, अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments