नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) । केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन संचालित एकलव्य मॉडल रेजिडेंसियल स्कूल (EMRS) में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर बड़ी भर्ती निकली है। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार तक emrs.tribal.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण और योग्यता
प्रिंसिपल (225 पद) – स्नातकोत्तर + बीएड, 8–12 वर्ष का अनुभव
PGT (1460 पद) – संबंधित विषय में स्नातकोत्तर
TGT (3962 पद) – स्नातक + बीएड + CTET (पेपर-2 पास)
हॉस्टल वार्डन (635 पद) – स्नातक
महिला स्टाफ नर्स (550 पद) – बीएससी नर्सिंग
लेखाकार (61 पद) – वाणिज्य/लेखा में स्नातक
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (228 पद) – 12वीं पास + टाइपिंग कौशल
लैब अटेंडेंट (146 पद) – 12वीं (साइंस) या 10वीं + डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
विषयवार प्रमुख वैकेंसी
PGT – अंग्रेज़ी (112), गणित (134), रसायन विज्ञान (169), भौतिकी (198), अर्थशास्त्र (155), कंप्यूटर साइंस (154)
TGT – हिंदी (424), अंग्रेज़ी (395), विज्ञान (408), कंप्यूटर साइंस (550), सामाजिक अध्ययन (392)
TGT क्षेत्रीय भाषाएँ – उड़िया (57), संथाली (71), तेलुगु (44), मणिपुरी (11) सहित अन्य (कुल 223 पद)
TGT विविध विषय – संगीत (314), कला (279), PET पुरुष (173), PET महिला (299), लाइब्रेरियन (124)
आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल – SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹500 | अन्य: ₹2500
PGT/TGT – SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹500 | अन्य: ₹2000
नॉन-टीचिंग स्टाफ – SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹500 | अन्य: ₹1500
परीक्षा और चयन
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
