December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद के विभिन्न ब्लाकों में 2 जनवरी तक लगेंगे भर्ती शिविर

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के समस्त ब्लाक लेवल पर एस0आई0एस0 सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड, के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। उक्त जानकारी भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद ने देते हुए बताया है कि, भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत लाल किला, ताजमहल, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी, शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज 23 दिसम्बर को खन्दौली ब्लाक, 24 दिसम्बर को अकोला, 26 दिसम्बर को जगनेर, 27 दिसम्बर को जैतपुरकला, 28 दिसम्बर को बाह, 29 दिसम्बर को पिनाहट, 30 दिसम्बर को सैंया, 31 दिसम्बर को एत्मादपुर, 02 जनवरी 2023 को बिचपुरी ब्लाक में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी जनपद के किसी भी ब्लाक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं।