November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पराली जलाए जाने पर किसानों से होगी ढाई-ढाई हजार की वसूली

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में गुरुवार को चार स्थानों पर पराली जलाए जाने की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें तीन घटनाएं तहसील घनघटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झींगुर, तरयापार विकास खंड नाथनगर एवं बभनौली विकास खंड हैसर बाजार में व एक घटना मेहदावल क्षेत्र के अंतर्गत रामवापर विकासखंड साँथा में पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर लेखपाल एवं कृषि तकनिकी सहायक द्वारा निरीक्षण करने में पाया गया कि किसानों के द्वारा धान की कटाई करने के उपरांत पराली जलाई गई है।
जिसके क्रम में तहसील घनघटा द्वारा तीनों किसानों के विरुद्ध ₹2500 पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में वसूली अधिरोपित की गई है।
इसी प्रकार मेहदावल तहसील अंतर्गत के रामापुर ग्राम में एक ही स्थान पर 11 किसानों द्वारा पराली जलाए जाने की घटना की पुष्टि होने पर उन सभी के विरुद्ध रुपए 2500 पर्यावरण क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गई है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में सभी कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, राजस्व विभाग के लेखपाल एवं पुलिस विभाग के बीट कांस्टेबल नियमित रूप से निगरानी करें और पराली जलाई जाने की घटना को रोकें। कृषि विभाग के कर्मचारी ऐसे किसानों से संपर्क कर पराली प्रबंधन के साथ-साथ सुपरसीडर यंत्र के द्वारा गेहूं की बुआई किए जाने हेतु प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त ग्राम सचिव व प्रधान पराली को क्षेत्र से संकलित कर गौशाला में पहुंचने का कार्य करें।