महज 1 साल में 200 रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट का रिकॉर्ड

अपेक्स हॉस्पिटल के डॉ. मकवाना ने रचा इतिहास

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
घुटनो की समस्याओं से जूझ रहे मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है। चूंकि मौजूदा समय में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इसके मद्देनजर सर्जन डॉ. विविध मकवाना ने दावा किया है। रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सिस्टम पूरी तरह कामयाब है। इसे देखे हुए मुंबई और उपनगरों के नागरिकों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले अपेक्स हॉस्पिटल समूह ने घोषणा की है कि उसने एक वर्ष में 200 से अधिक रोबोटिक घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक की है। पिछले साल बोरीवली में अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अत्याधुनिक रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सिस्टम लॉन्च किया था, जो आर्थोपेडिक सर्जनों को वास्तविक प्रक्रिया करने के लिए ऑपरेशन थिएटर में प्रवेश करने से पहले घुटना रिप्लेसमेंट की योजना बनाने में सक्षम है। रोबोटिक सहायता वाली सर्जरी में, रोगी के घुटने की हड्डियों का एक त्रि-आयामी मॉडल कंप्यूटर स्क्रीन पर बनाया जाता है । इससे सर्जरी से पहले डॉक्टर को मरीज के घुटने के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाती है।
इस कड़ी में गौर करने वाली बात यह है वास्तविक सर्जरी के दौरान बहुत ही सटीक तरीके से जरूरत के अनुसार हड्डी काटी जाती है। इससे मांसपेशियों को नुकसान नहीं होता। यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अपेक्स हॉस्पिटल समूह के ज्वाइंट इंप्लांट सर्जन डॉ. विविध मकवाना ने कहा, ” पारंपरिक सर्जरी की तुलना में रोबोटिक घुटने का प्रतिस्थापन बिना किसी बड़े चीरे के बजाय छोटे चीरे के माध्यम से किया जाता है। इससे आसपास के टिशूज को कम नुकसान पहुंचता है। साथ ही इससे शरीर पर निशान भी कम दिखता है, और घाव जल्दी ही ठीक हो जाता है। जिन व्‍यक्‍तियों की जिंदगी भाग-दौड़ भरी है और वह ज्‍यादा दिनों तक दर्द नहीं झेल सकते, वह इस प्रकार की सर्जरी का लाभ ले सकते हैं और दुबारा काम पर जल्‍दी ही लौट सकते हैं। यह ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द को कम करता है और संक्रमण के खतरे को भी कम करता है। (कुविस) जॉइंट, जिसका हम उपयोग करते हैं, दुनिया की सबसे अच्छी पूरी तरह से सक्रिय रोबोटिक घुटने की रिप्लेसमेंट प्रणाली है।
अब घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी को सभी उम्र के नागरिकों, विशेष रूप से गंभीर गठिया समस्याओं से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर है। रोबोटिक घुटना प्रतिस्थापन रोगियों को अधिक लचीलापन और गतिशीलता, बेहतर संतुलन, आसपास के ऊतकों को कम नुकसान, न्यूनतम रक्त हानि और तेजी से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। लंबे समय तक चलने वाला यह कृत्रिम जोड़ रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है।” अपेक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स 25 वर्षों के अनुभव वाले विशेषज्ञ चिकित्सा पेशेवरों द्वारा प्रबंधित और संचालित अस्पतालों की एक श्रृंखला है। वर्तमान में एपेक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स 350+ से अधिक बेड का प्रबंधन करता है साथ ही मुंबई और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों के लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। अपेक्स समूह के हस्पताल बोरीवली, कांदिवली और मुलुंड में स्थित है।

rkpnews@desk

Share
Published by
rkpnews@desk

Recent Posts

घर पर बनाएं अदरक-लहसुन का पेस्ट: सेहत और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)आजकल व्यस्त जीवनशैली में हर किसी को किचन में आसान और…

9 minutes ago

स्थापत्य, संस्कृति और इतिहास से सजा मध्य प्रदेश का अनमोल धरोहर नगर

बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) – नर्मदा नदी के किनारे बसा बुरहानपुर मध्य भारत का वह ऐतिहासिक…

24 minutes ago

पित्त की पथरी : एक गंभीर समस्या जिसे न करें नज़र अंदाज़

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पित्त की पथरी (Gallstone) यानी गॉलब्लैडर में बनने वाली कठोर संरचनाएं,…

36 minutes ago

बचपन के अनुभव और रिश्तों पर उनका असर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बचपन हर इंसान के व्यक्तित्व की नींव रखता है। जिस वातावरण…

46 minutes ago

कॅरियर में ठहराव महसूस हो रहा? इन रणनीतियों से दूर करें तनाव

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)आज के दौर में प्रोफेशनल जीवन जितना तेज़ और प्रतिस्पर्धात्मक होता…

53 minutes ago

अब गाड़ी 20 साल पुराने वाहनों के पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क में बढ़ोतरी,

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 20 वर्ष…

1 hour ago