संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) ऐतिहासिक बौद्ध स्थल व नवसृजित नगर पंचायत धर्महिंहवा में कराए गए विकास कार्यों के जाँच मांग स्थानीय लोगों ने विगत दिनों यहाँ पहुंचे जिलाधिकारी संत कबीर नगर से की थी। इस खबर को आप के प्रिय पत्र “राष्ट्र की परम्परा” ने प्रमुखता 12 नवंबर के अंक में प्रकाशित किया था।
जिस पर जिलाधिकारी ने टीएसी जांच का आश्वासन दिया था। अभी जांच शुरू होने के पहले ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा बनाई गई अधोमानक सीसी रोड का पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा धर्मसिंहवा में चालू वित्तीय वर्ष में 284 लाख की लागत से निर्मित आरसीसी सड़क की तीन माह बाद ही गिट्टिया उखड़ने लगीं तो कहीं पटरी, अप्रोच आदि का निर्माण नहीं किया गया था। अभी जांच शुरू होती कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जाने लगा है। गत दिनों सड़क को पुनः बनाने के लिए सड़क की ऊपरी गिट्टीयों को जेसीबी मशीन के माध्यम से उखाड़ा जाने लगा। जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष