संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ कार्यक्रम’ -टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल के अंतर्गत रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र, महिला थाना संत कबीर नगर में थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 02 मामले आए। जिसमें सुलह समझौता करवा कर साथ साथ रहने के लिए राजी किया।
मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला काली कुमारी पत्नी रामकुमार निवासी ग्राम बिसौवा थाना मेंहदावल जनपद संत कबीर नगर और रामकुमार पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बिसौवा थाना मेंहदावल जनपद संत कबीर नगर का आया जिनके मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया थाl दोनों पक्षों को काफी समझाने-बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हो गए। दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया।
इसी क्रम में दूसरा मामला पूजा पत्नी धर्मेन्द्र निवासी निहैला थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर और धर्मेन्द्र पुत्र हरिशचन्द्र निवासी निहैला थाना धनघटा का आयाl इनके मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हो गए। दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता करा कर राजी खुशी से विदा किया गया।