July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गत दिनों यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र हो कर जा रहे पशुओं से भरा दो ट्रक तीन तस्कर हुए थे गिरफ्तार

बनकटा थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार को हो रही पशु एवं शराब की तस्करी जोरों पर

भाटपार रानी/बनकटा देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार राज्य के मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली मोड़ से एक ही रोज में दो अलग अलग ट्रक में यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर बुजुर्ग पुलिस चेक पोस्ट एवं बिहार के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित धरनी छापर पुलिस चेक पोस्ट को बेरोक टोक पार कर पशुओं से भरे दो ट्रक को लेकर कर जा रहे ट्रक चालक के द्वारा एक बाइक चालक को गत रोज ठोकर मार दिए जाने के बाद गुस्साए भीड़ ने पकड़ कर ट्रक में दारू होने के आरोप लगाए तब ट्रक के पीछे लग लगे तिरपाल को हटा कर मौके पर जूटे भीड़ द्वारा देखने पर दोनों हो ट्रक पशुओं से भरे पाए गए थे। जिनमें कि करीब तीन दर्जन से अधिक की संख्या में पशुओं सहित कुल तीन तस्करों को पब्लिक द्वारा मैरवा पुलिस को विगत दिनों सुपुर्द किया गया। जबकि सूत्रों से खबर है कि मैरवा पुलिस द्वारा एक ट्रक को मैरवा थाना क्षेत्र के ही लक्ष्मीपुर फ्लाई ओवर से ट्रक संख्या यूपी 51 एटी 3505 में 22 बैल की बरामदगी एवं मझौली चौक के समीप से ट्रक संख्या यूपी 51 एटी 4162 से कुल 23 बैल और 3 गाय सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर दिखाया गया है। अब सवाल यह उठता है कि जब दोनों ट्रक एक ही रास्ते पर एक ही जगह से जनता द्वारा पकड़े गए एवं तस्करों को सुपुर्द किया गया जिनमें की उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना क्षेत्र की रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी सहित बिहार के मैरवा थाना क्षेत्र की धारनी छापर पुलिस चौकी जो कि तस्करों को पकड़ने में नाकाम रही उन पर जांच एवं विभागीय कार्यवाही करने में आखिर नाकाम क्यों रहे बड़े अधिकारी जो यूपी एवं बिहार दोनों ही जगह के किसी अधिकारी द्वारा इतने बड़े फेलियर की विभागीय जांच एवं कार्यवाही आखिर अब तक क्यों नहीं की गई है। वहीं पकड़े गए लोगों की पहचान जावेद खान पुत्र मोहमद साफी खान उम्र 19 वर्ष ग्राम अकबरपुर, थाना जयपुर, मोहम्मद अली पुत्र अहमद अली उम्र 19 वर्ष ग्राम नगरा, थाना पटरंग जिला अम्बेडकरनगर, आविद अली पुत्र आशिक अली उम्र 24 वर्ष ग्राम तैतारपुर थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी के रूप में हुई। तीन दर्जन से अधिक पशुओं को जनता ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। जो कि सीवान गौशाला में सुपुर्द हैं। आखिर अंतरप्रांतीय तस्कर पशुओं को इतनी निर्ममता पूर्वक ट्रक में लादकर यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के रास्ते से ही वर्तमान समय में मैरवा के रास्ते बिहार के सीवान आदि जगहों को भेज रहे हैं। वहीं पशुओं से भरा ट्रक जब मझौली चौक के समीप एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद लोगों की भीड़ द्वारा पकड़ा गया था उसी दौरान चकमा देकर चालक फरार हो लिया था। जो जनता के सूचना पर पहुंची पुलिस दो ट्रक को पकड़ कर अपने कब्जे में ले गई थी। दूसरी ओर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को लक्ष्मीपुर फ्लाई ओवर के समीप पकड़ना दिखा कर अपनी पुलिस चौकी के फेलियर को छुपा लिया गया है। बताते चलें कि मैरवा में एसडीपीओ की भी तैनाती वर्तमान समय में है वावजूद इसके इतनी बड़ी फेलियर पुलिस जांच चौकी के सामने देखने को मिली है। वहीं इस घटना पर एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह द्वारा बॉर्डर पर आनेवाली हर गाड़ियों के गहनता से जांच की बात की गई साथ ही बताए निगरानी और बढ़ाई जा रही हैं। वहीं यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र सीमा से सीमा से इतनी आसानी से अंतर प्रांतीय तस्कर बेरोक टोक यूपी से बिहार सीमा को पार कर जा रहे हैं। लेकिन यूपी के पुलिस की सरकारी सीयूजी मोबाइल नंबर 9454403217 सहित एसएचओ बनकटा सन्तोष कुमार सिंह के निजी नम्बर पर घंटी बजती रही पत्रकार के फोन को नहीं उठाया गया है। रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी पर तैनात हल्का दरोगा, कन्नौजिया द्वारा भी फोन रिसीव नहीं किया गया है। वहीं बिहार पुलिस की नजर से आखिरकार फिर भी तस्कर नहीं बच पाए हैं।

You may have missed