
सड़क निर्माण के गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाता वीडियो वायरल
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों पर सवालिया निशान उठाता एक वीडियो कुछ सभासदों द्वारा वायरल किया जा रहा है । जिसमें नगर पंचायत के निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी जा सकती है वैसे नगर पंचायत सलेमपुर में वर्तमान में आए दिन कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगते रहते है ।
कुछ दिन पहले नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 लोहिया नगर से सभासद प्रतिनिधि रवि भूषण उर्फ शूड़डू बघेल ने एक वीडियो बनाया और जिसमे आर सी सी सड़क निर्माण को चाभी से उखाड़ कर दिखा रहे है ।वही अब इनके साथ नगर पंचायत के कई सभासद नगर पंचायत अध्यक्ष से बागी होकर आगे है जिसमें कर्मवीर रौनियार सभासद वार्ड नंबर 6 तहसील वार्ड, सुर्यनारायण सभासद वार्ड नंबर 5 हरैया लाला आदि शामिल है ।
इन लोगो द्वारा उप जिलाधिकारी सलेमपुर से मानक विरुद्ध हो रहे निर्माण कार्य के जांच और जांचोंपरांत उचित कार्यवाही की मांग की है ।


 
                                    