नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा इन्फ्लेशन सर्वे में सामने आया है कि देशवासियों को महंगाई और कीमतों में दबाव पहले के मुकाबले कम महसूस हो रहा है। सितंबर 2025 के इस सर्वे में खाद्य वस्तुओं से लेकर सेवाओं तक लगभग सभी क्षेत्रों में महंगाई की धारणा में कमी देखी गई है।
हालांकि सर्वे में वर्तमान महंगाई की धारणा में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले महीनों में महंगाई की उम्मीदें कम हुई हैं, जिससे आमजन के लिए राहत की संभावना जगी है।
मुख्य Findings:
वर्तमान महंगाई की धारणा: 7.4% (पिछले सर्वे से 0.2% अधिक)
अगले तीन महीनों में महंगाई की उम्मीद: 8.1% (पहले 8.3%)
एक साल आगे की महंगाई की उम्मीद: 8.7% (पहले 9.0%)
77.8% लोगों ने अगले तीन महीनों में कीमतें बढ़ने की संभावना जताई (पिछली बार 79.5%)
86.8% लोगों का मानना है कि एक साल में कीमतें बढ़ेंगी (पिछली बार 88.1%)
क्षेत्रवार महंगाई अनुभव:
कोलकाता: 10.5% (सबसे ज्यादा)
मुंबई: 8.5%
दिल्ली: 8.0%
आरबीआई का स्पष्टीकरण:
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह सर्वे केवल आम जनता की महंगाई धारणा को दर्शाता है और यह केंद्रीय बैंक की आधिकारिक महंगाई दर नहीं है।
इस सर्वे से संकेत मिलता है कि आने वाले महीनों में महंगाई पर काबू पाने की संभावना है, जिससे आमजन को आर्थिक राहत मिल सकती है।