July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर रविप्रकाश हुए सम्मानित

उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग पहुँचने पर छात्रों व शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ।लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग के अध्यापक रविप्रकाश को
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कैप्टन मनोज कुमार पांडे सभागार इंदिरा नगर लखनऊ में प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
पिछली वर्ष हुई परीक्षा में सलेमपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग में पांच बच्चों का चयन हुआ था। इस उपलब्धि के लिए रविवार को इस विद्यालय के सहायक अध्यापक रवि प्रकाश को देवरिया जनपद के अन्य आठ अध्यापकों के साथ उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय कुमार सिंह द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक सहयोग सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। लखनऊ से विद्यालय पहुंचने पर समस्त शिक्षक व छात्रों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।इस दौरान सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक जयकिशुन जी ने कहा कि इस पुरस्कार मिलने से विद्यालय के छात्रों व अध्यापक लोगों का मनोबल बढ़ेगा। अब पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य को सम्पादित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करेंगे। विद्यालय की इस उपलब्धि पर खंडशिक्षाधिकारी राम प्यारे राम, एआरपी उग्रसेन सिंह, विपिन दूबे, बृजेश कुमार गौड़ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार द्विवेदी मंत्री जयकिशुन, धीरेन्द्र द्विवेदी, रणविजय सिंह, रवि प्रताप सिंह, रणविजय सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया।