December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जेईई एडवांस में सफलता पाकर रविप्रकाश ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर के जीएम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से नर्सरी से बारहवीं तक की शिक्षा पाते हुए सभी कक्षाओं को अच्छे अंकों से पास करने वाले होनहार छात्र रवि प्रकाश मिश्र पुत्र विमल प्रकाश मिश्र निवासी गुमटही ने जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त कर माता पिता एवं विद्यालय का मान बढ़ाया है। इनकी इस सफलता पर प्रबंधक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने बधाइयां दी। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने छात्र एवं उसके पिता को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। डॉ संभावना मिश्रा ने बच्चे को ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र सेवा करने की सलाह दी। उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बताया की रवि प्रकाश शुरू से ही बहुत मेहनती, अनुशासित और अन्वेषक प्रवृत्ति का छात्र रहा है। पढ़ाई के समय कोई भी संदेह होने पर अपने अध्यापक से पूछने में कभी संकोच नहीं किया है।
बच्चे के पिता विमल प्रकाश मिश्र ने बताया कि बेटा हमारा रात रात भर मेहनत करके जेईई मेंस में 98% अंक प्राप्त किया और फिर उसी मेहनत को बढ़ाते हुए आज एडवांस में भी सफलता प्राप्त की, आज मैं बहुत खुश हूं।
छात्र रवि प्रकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मेहनत के साथ साथ माता पिता और गुरुजनों को दिया। उसने कहा कि हमे जी एम एकेडमी से जो ज्ञान और मार्गदर्शन मिला उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और अपने विद्यालय तथा माता पिता सबके सपनों को साकार करूंगा।
इस मौके पर एस एन पांडेय, अजय मिश्र, वी एस पांडेय, डी मिश्र, वी वी सहदेव, एस के गुप्त, विनीत वर्मा, बृजेंद्र तिवारी, डॉ. त्रिपुरारी मिश्र, एस पी गुप्त, दीपक मिश्र, विकास विश्वकर्मा, पी एच मिश्र, अमूल्य श्रीवास्तव, जयराम कुशवाहा, सोहित मिश्र आदि उपस्थित थे।