बलिया( राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह अगस्त, 2022 के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न 14 से 20 अक्टूबर के मध्य प्रति यूनिट पांच किग्रा (केवल चावल) खाद्यान्न नि:शुल्क अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें। जिन कार्ड धारकों के अंगूठा ई- पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जाएगा उन्हें मोबाइल ओटीपी आधारित पाक्सी के माध्यम से 20 अक्टूबर को वितरण किया जाएगा।
More Stories
अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक
94 प्रतिभागियों को पछाड़ मोहम्मद उस्मान बने शतरंज चैंपियन
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)