October 31, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राशन-कार्ड ई-केवाईसी को कोटेदारों ने बनाया वसूली का धंधा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुक्त राशन वितरण को गरीबों तक पहुंचाने के लिए राशन-कार्ड ई-केवाईसी का नियम लागू किया गया जिससे कि गरीबों को यह लाभ मिल सके जिसको कोटेदारों ने अब अवसर में तब्दील कर दिया है । और राशन-कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर गरीबों से प्रति राशन-कार्ड 30 रुपए शुल्क लिए जा रहा हैं जबकि राशन-कार्ड ई-केवाईसी सरकार की तरफ से निःशुल्क है ।


पूरा प्रकरण देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत लार ब्लॉक के राऊतपार रघेन गांव का है जहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर यह आरोप लगाया है की राशन-कार्ड ई-केवाईसी मुफ्त में कराया जाना है जबकि हमारे यहां के कोटेदार अंजय सिंह राशन-कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर 30 रूपए ले रहे हैं। हम सभी ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो कोटेदार अपने दबंगई बस गाली गुप्ता देते हुवे मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। हम गरीबो को जो सरकार के द्वारा 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है उसी के सहारे अपना दिन गुजारते हैं तो कोटेदार को 30 रूपए हम लोग कैसे दे पाएंगे। वहीं कोटेदार का यह आरोप है कि छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक को कमीशन देना पड़ता है जिसको मैं इन्हीं लोगों से लेकर दे पाऊंगा मैं अपने घर से नहीं दे पाऊंगा । इस तरह के कृत्य से उतर प्रदेश सरकार के आदेश की अवहेलना हो रही है ।कोटेदार द्वारा नीचे से ऊपर तक कमीशन देने की बात कह कर जिले के अधिकारियों पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है । ग्रामीणों से जब समाचार प्रतिनिधि ने डिजिटल के वाई सी के लिए पूछा तो ग्रामीणों ने खुल कर बोला हा 30 रुपया लिया गया के वाई सी के नाम पर ।