पथरदेवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड पथरदेवा जिला देवरिया द्वारा अयोध्या में भगवान राम का मंदिर 1 वर्ष होने की उपलक्ष में 22 जनवरी 2024 को प्रखंड अध्यक्ष किशोर के नेतृत्व में राम दरबार की रथयात्रा हनुमान मंदिर बघौचघाट से निकलकर, नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर बघौच घाट पर पहुंचा और वहां भगवान राम माता सीता लक्ष्मण और हनुमान जी को आरती कर, मंच का संचालन हुआ। प्रांत उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया ने कहां की भगवान राम 500 वर्षों से टेंट से निकलकर अपने घर में स्थापित हुए। जिला संरक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बघौच घाट की इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने सनातन पर्व को मनाना चाहिए, साथ ही साथ उन्होंने अपील किया कि आगामी 30 मार्च को आने वाले हिंदू नव वर्ष को सभी सनातनी एक पर्व के रूप में मनाए। गोरक्षा प्रमुख तारकेश्वर शाही ने श्री राम मंदिर के इतिहास निर्माण का उल्लेख किया मंच का संचालन जिला मंत्री राम सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रांत धर्म प्रसार भागवत यादव,प्रांत मातृशक्तिजिका सुमन तिवारी, जिला सह मंत्री धनेश प्रजापति समरसता प्रमुख रविंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद मिश्रा, मन्नू तिवारी, प्रखंड संयोजक गौरव तिवारी, नागेंद्र सिंह, गौरव सिंह, मुन्ना सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मालती देवी, शांति देवी, सुभावती देवी, विद्यावती सिंह, मन्नू कुशवाहा, अखिल कुशवाहा, इत्यादि बजरंग दल के भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
नशेड़ी बेटे ने शिक्षिका मां की हत्या कर हुआ फरार
भठवां की टीम का शील्ड पर कब्जा
मानवाधिकार आयोग के कुशीनगर मुख्य संरक्षक बने तेज प्रताप सिंह