Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedपोखरी अतिक्रमण करके बना डाला बेलभरिया में पक्का मकान

पोखरी अतिक्रमण करके बना डाला बेलभरिया में पक्का मकान

गांव की सड़कों पर बह रहा नाली का गन्दा पानी

दर्जनों शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निस्तारण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा बेलभरिया में पानी निकासी की व्यवस्था बदहाल हो गई। है। विकास कार्यों की हकीकत देखनी हो तो इस ग्रामसभा से बेहतर उदाहरण मिठौरा विकास खंड के अन्य किसी गांव में नहीं मिलेगा।यही कारण है कि ग्राम सभा मे पोखरी मे अतिक्रमण की वजह से आज नाली की गंदी पानी सड़क से घरों मे जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता से गांव की यह दशा हुई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बेलभरियां में जल निकासी की सुविधा के लिए नालियों का जाल तो बिछा है, लेकिन ठीक से बहाव न होने का कारण यह है कि पोखरी में पक्का मकान बनाने के कारण यह दशा देखना पड़ रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के सावित्री देवी ने 09 मई को जिलाधिकारी के पास एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पोखरी संख्या 761 रकवा नम्बर 0.045 हेक्टेयर में हुए कब्जा के तहत पक्का मकान बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया बावजूद इसके पोखरी माफिया पक्का मकान बना चुका है। आज ग्राम सभा में स्थित पोखरी का अस्तित्व खतरे में है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही के लिए निर्देश देकर कब्जे को खाली कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments