December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला विजय उद्घोष पद् यात्रा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में नानपारा पौराणिक शिवालय बाग परिसर में विशाल सभा का आयोजन कर, उपस्थित स्वयं सेवकों को हिंदुत्व की विचारधारा को आत्मसात कर सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए राष्ट्रीय भावना को विकसित कर भारत को परम वैभव तक पहुचाने का सामुहिक संकल्प लिया गया।लगभग एक हजार से अधिक स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेष में नगर क्षेत्र में भृमण कर भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष किया।पौराणिक शिवालय बाग परिसर में पथ संचलन के पूर्व आयोजित सभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदानंदन ने संबोधित करते हुए हिन्दू संस्कार एवं संस्कृति विश्व का महानतम विचार प्रभाव एवं दर्शन बताया । उन्होंने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे समस्त हिन्दू समाज को संगठित कर सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों को दूर करने का प्रभावी प्रयास करें । तथा हिन्दू समाज को एकजुट कर भारतीय संस्कृति का पताका पूरे विश्व मे फैलाने की पहल करें ।ताकि भारतीय राष्ट्रवाद का परचम समूचे विश्व मे फेहरा सके और भारत विश्व गुरु बन सके।प्रान्त प्रचारक प्रमुख ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को सामाजिक सद्भाव का अग्रदूत बताते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया।आयोजित सभा का संचालन जिला कार्यवाह अशोक ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी महाराज ने किया।आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक डॉ अवधेश जिला प्रचारक स्वामीनाथ , खण्ड कार्यवाह छत्रपाल , योगेंद्र , नानपारा खण्ड कार्यवाह मनोज , सह खण्ड कार्यवाह शिवेंद्र , गोपाल गौरव समेत हजारों स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
सभा विसर्जन के पश्चात स्वंय सेवकों ने नगर क्षेत्र के गोयल तिराहा , स्टेशन रोड होते हुए , काली कुंडा क्षेत्र भृमण करते हुए विजय उद्घोष कर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुचे।
पथ संचलन के दौरान रास्ते मे विचार परिवार से जुड़े सैंकड़ो लोगों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का अभिनंदन किया।