July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिन्दू नव वर्ष पर परम्परा के अनुसार निकाली गई यात्रा

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को चैत्र नवरात्रि से हिंदू नव वर्ष के अवसर पर परम्परागत यात्रा अनन्त पीठ आश्रम के प्रांगण से निकाली गई। यह यात्रा प्रमोद मिश्रा के द्वारा 13 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। यह रैली नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को मगहरा शिव मंदिर से निकाली गयी, जो गुरुवार को 11:30बजे अनन्त पीठ आश्रम स्थित रामप्रसाद बिस्मिल के समाधि स्थल एवं देवराहा बाबा व बाबा राघव दास की पावन भूमि बरहज पहुंची, जहां पर अनंतपीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास ने बताया कि, प्रभु
श्रीराम राजनेताओं को सद्बुद्धि दें जिससे हमारा भारत शास्त्रों व पुराणों के अनुसार हिंदू राष्ट्र घोषित हो सके।
यह यात्रा गुरुवार को हिंदू जागरूकता यात्रा के रूप में निकाली गई।
यात्रा सभा को संबोधित करते हुए हिंदू रक्षक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि आज पूर्वांचल के गांधी के नाम से जाने जाने वाले बाबा राघव दास एवं पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि से यह यात्रा निकाली गई है,आज देश के वीर शहीदों का शहीदी दिवस है, जिससे उपलक्ष्य में हमने आज की यात्रा पूर्वांचल की गांधी और पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि से शुरू की गयी है और यह यात्रा कपरवार में समाप्त किया जाएगा।
अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर ने बताया हमारा भारतवर्ष का युगो से पुराणों के अनुसार हिंदू राष्ट्र घोषित है लेकिन आज भी हमारा भारत हिंदू राष्ट्र के नाम से नहीं जाना जाता है, जिसके लिए हम लोगों ने भगवा झंडा लगाकर हिंदू राष्ट्र अपनाया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद मिश्रा के साथ जितेंद्र भारत, श्रीप्रकाश पाल, शैलेन्द्र जायसवाल,अर्जुन भारती, विवेक गुप्ता, अजीत जयसवाल, मुरारी अग्रवाल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे,जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया था।