
कार्यवाही का किया मांग
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
पुलिस और सेना राष्ट्र का प्रतीक है, उन पर हमला राज्यद्रोह है। हमला करने वालों की संपत्ति जप्त करो, राजद्रोह का केस लगाओ, उनकी नागरिकता समाप्त करो।उक्त बातें बजरंग दल ने की।आगे उन्होंने कहा कि 08 फरवरी 2024 को अधिकृत अतिक्रमण हटाने और कानून का पालन करवाने वाली हल्द्वानी उत्तराखंड की पुलिस पर गोलियां चलाई गई, अनेक पुलिस के जवान घायल हुए वह भी जानकारी आ रही है। सेना और पुलिस देश के शौर्य का प्रतीक है, उन पर हमला राज्यद्रोह है। हल्द्वानी में पुलिस पर हमला करने वाले सभी पर राजद्रोह का मुकदमा कायम हो। सबकी संपत्ति जप्त हो, उनके घरों पर तत्काल बुल्डोजर चलाया जाए और उन सब की नागरिकता समाप्त हो।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल यह मांग कर रहे है।इन सभी मांगो को लेकर अखिलेश कुमार, संजीव कुमार, ब्रिजेश गिरी,
डॉ पियूष श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, प्रियंश पाण्डेय, अरविन्द, अमरदीप, रुस्तम, विकास आदि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण