April 28, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रसगुल्ला का नमूना जांच हेतु भेजा गया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। दिवाली में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों मिले इसके लिए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। सतीश कुमार के निर्देशन में जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष जाँच अभियान के अंतर्गत घनघटा क्षेत्र से प्राप्त अभी-अभी सूचना के क्रम एक प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला का एक नमूना संग्रहित किया गया है। जिसे जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व बृजेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पुलिस बल उपस्थित रहे।