December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पुलिस संग किया अभ्यास

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
भविष्य में दंगा एवं विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए शुक्रवार को सीआरपीएफ शाखा के रैपिड एक्शन (आर ए एफ) की 91 बी के जवानों ने जिले पकड़ी एवं खेजुरी थानों में स्थानीय पुलिस जवानों के साथ अभ्यास किया एवं फ्लैग मार्च निकाला। जहां एक तरफ आर ए एफ के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के जरिये सम्बंधित थाना क्षेत्रों के भगौलिक स्थितियों का जायजा लेते हुए विस्तृत जानकारी हासिल की।वही दंगा सहित अनेक विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस के जवानों को गुर भी बताते तथा अनेकों प्रकार के अभ्यास कराया।
आर ए एफ टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे कमांडेंट रामप्रकाश यादव ने बताया कि इस बल का कार्य दंगा होने की परिस्थितियों में उत्तपन्न होने वाली स्थिति में अति शीघ्र पहुंचकर परिस्थितियों को नियंत्रित करना तथा सामान्य शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग प्रदान करना होता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में ढंग सत्र में प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तथा आवश्यक सूचना संकलित करने के लिए एवं परिचिति करण अभ्यास के लिए निर्देशित किया गया है।
इस मौके पर आर ए एफ इंस्पेक्टर पवन कुमार शुक्ला, रमेश चन्द्र स्वामी , उपनिरीक्षक बबन महादेव तथा पकड़ी एवं खेजुरी थाने प्रभारी शत्रुघ्न कुमार एवं बिंद कुमार सहित सभी पुलिस के जवान उपस्थित रहे।