July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानाचार्य के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

पुलिस की गिरफ्त से दूर, विभागीय कार्यवाही भी नही

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चपरापूर्वी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार के विरूद्ध एक पूर्व छात्रा ने विगत 12 वर्षो से लगातार शोषण व डरा-धमका दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करया है। पुलिस ने नामजद प्रधानाचार्य की तलाश जोरशोर से शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में पीड़िता उच्च प्राथमिक विद्यालय चपरापूर्वी की आठवीं की छात्रा थी। उसी समय विद्यालय से गए एक टूर में छात्रा को अच्छा नम्बर दिलाने के साथ-साथ अनेक तरह के प्रलोभन देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रा से शारीरिक संबंध बना लिया और इसी दौरान प्रधानाचार्य ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया था। उसके बाद जब छात्रा महुली थाना क्षेत्र में बीए और अम्बेडकर नगर जिले से डीएलएड की पढ़ाई के दौरान आरोपी प्रधानाचार्य ने समय-समय पर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। विगत वर्ष 2022 में छात्रा की जब गोरखपुर जिले के गोला थानान्तर्गत चाड़ी गांव में विवाह के पश्चात आरोपी प्रधानाचार्य छात्रा की ससुराल पहुंच कर छात्रा के पति व अन्य ससुरालियों को उसके प्रति भड़का दिया। जिससे छात्रा का वैवाहिक जीवन भी बिखर गया। ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग छात्रा अपने माता-पिता के घर रहने को मजबूर हो गई। कुछ समय बाद जब छात्रा किसी तरह अपनी ससुराल पहुंची तो आरोपी शिक्षक छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच वह माह सात माह की गर्भवती हो गई। तो आरोपी ने उसे डरा-धमका कर गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि कहा गत दिवस आरोपी प्रधानाचार्य छात्रा का गर्भपात कराने के लिए उसे लेकर धनघटा थानान्तर्गत चकिया घुसवा बाजार के किसी झोलाछाप डाक्टर की क्लीनिक पर पहुंचा था। जहां से छात्रा ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस बुला ली और पुलिस को देख आरोपी प्रधानाचार्य छात्रा को क्लीनिक पर ही छोड़कर भाग गया।
मौके पर पहुंची 112 नम्बर की टीम को छात्रा ने आप बीती बताई तो पुलिस टीम उसको और आरोपी प्रधानाचार्य राजेश कुमार की मोटरसाइकिल को धनघटा थाने पहुंचाकर घटना की लिखित तहरीर देने की सलाह दी। जिस पर छात्रा ने आरोपी प्रधानाचार्य के विरूद्ध पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर धनघटा पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्रा को चिकित्सीय परीक्षण के लिए महिला आरक्षी की अभिरक्षा में अस्पताल से चिकित्सकीय परीक्षण कराने के साथ ही आरोपी प्रधानाचार्य की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है।
इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र का कहना है कि जल्द ही नामजद आरोपी प्रधानाचार्य को पुलिस गिरफ्त में ले लेगी और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।