दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट में थी तलाश - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट में थी तलाश

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित अभियुक्त अरबाज पुत्र हैदर अली निवासी ग्राम लालनगर बिरदा बनियाभारी को शुक्रवार को पाला पाली तिराहे से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तारी थाना कोतवाली उतरौला में पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2025 धारा 376(2)(N), 506 भा0द0वि0 व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शम्भू सिंह, कांस्टेबल राम अवतार व कांस्टेबल अमरेश यादव शामिल रहे। अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास और अपराधियों में भय की भावना मजबूत हुई है।