July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रंजन मिश्र बीपीएससी में हुए चयनित

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड पथरदेवा क्षेत्र के प्रख्यात मंदिर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रमेश मिश्र के द्वितीय पुत्र रंजन मिश्र का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में प्रवक्ता पद पर हुआ है।इनकी इस उपलब्धि पर गांव में हर्ष की लहर व्याप्त है।
रंजन मिश्र मेंदीपट्टी विकास खंड पथरदेवा के निवासी एवम वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्र के भतीजे हैं।जिनकी इस उपलब्धि पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही,पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी,शलभ मणि त्रिपाठी,समाज सेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव,देवेंद्र लाल श्रीवास्तव,कन्हैया यादव,अभय कुमार राय,राजू श्रीवास्तव पत्रकार,जय प्रकाश राय,देवेंद्र राय,राजू राय,हमीद वारसी प्रधानाचार्य आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। रंजन ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता कालिंदी देवी,पिता पंडित प्रमेश मिश्र एवं बड़े भाई अनूप मिश्र एवं अपने गुरुजनों को दिया है।