February 21, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उपचुनाव में रानी यादव भुड़सुरी की ग्राम प्रधान निर्वाचित

मऊ (राष्ट्र की परम्परा ) जनपद मऊ के रतनपुरा ब्लाक के भुड़सुरी ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में श्रीमती रानी यादव पत्नी ऋषि यादव को सर्वाधिक 802 मत प्राप्त हुए। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती ममता यादव को 665 मत मिले, जबकि तीसरी प्रत्याशी श्रीमती समरजिया को मात्र 32 मत ही प्राप्त हुए। इस प्रकार रानी यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ममता यादव को 137 मतों के अंतर से परास्त कर विजय श्री हासिल की। 33 मत अवैध हुए । 2390 मतदाताओं में कुल 1532 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार वर्मा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नंद जी राजभर ने निर्वाचित श्रीमती रानी यादव को प्रमाण पत्र प्रदान किया। परिणाम की घोषणा होते ही रानी यादव के समर्थकों में हर्ष का वातावरण व्याप्त हो गया। समर्थको ने विजई श्रीमती रानी यादव एवं उनके पति ऋषि यादव को फूल मालाओं से लाद दिया। तथा वाद्य यंत्रों एवम जिंदाबाद के नारे के साथ संपूर्ण बाजार में भ्रमण किया।