July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के तहसील महसी विकास खंड बलहा के अन्तर्गत मलंगपुरवा के शिक्षक अरुण कुमार के मार्गदर्शन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंजारनटांडा के बच्चों ने प्रथम स्वाधीनता आंदोलनकारी की वीरांगनाओं की शूरवीरता रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई के श्यामपट्ट चित्रण पर श्रद्धासुमन के साथ पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षक अरुण कुमार ने कहा कि शूरवीरता रानी रानी लक्ष्मीबाई ने इतिहास मे यशस्वी शासक के रूप में झांसी का राज्य सुचारू रूप से चलाया। बुंदेलखंड के कवियों ने बड़ी सुंदर कविता इस पर लिखा है जिसमें कवियों द्वारा कहा गया है कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई साहस, शौर्य, देशभक्ति की प्रतीक थीं, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने भारतीय महिलाओं के कल्याण और भारत की स्वतंत्रता के लिए अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष किया।सभी छात्राओं को उनके जन्मदिन पर अपने हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रथम महिला की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर नमन किया व अंडमान में कालापानी की 5 साल की यातनापूर्ण कैद, कुल 17 साल की कठोर कैद के साथ दो बार जेल तोड़कर फरार होने वाले, महान क्रांतिकारी योगेंद्र शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन किया,छात्र-छात्राओं ने वीरांगना के सुंदर सुंदर चित्रण किये, देशभक्ति नारे लगाए।