Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंविधान दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मूट कोर्ट...

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मूट कोर्ट का भव्य आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मूट कोर्ट का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया, जिसका अवलोकन अतिथियों ने किया और छात्रों की रचनात्मकता की विशेष सराहना की।
बीए एलएलबी के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित मूट कोर्ट कार्यक्रम इस आयोजन का केंद्र बिंदु रहा। इसमें आरुषि हत्याकांड से जुड़े कानूनी पक्षों, घटनाओं, साक्ष्यों, फॉरेंसिक पहलुओं और न्यायिक प्रक्रिया को बेहद सजीव और सटीक रूप में प्रस्तुत किया गया।
विद्यार्थियों ने चार्ज फ्रेमिंग, साक्ष्य परीक्षण, गवाहों से जिरह और अभियोजन-बचाव पक्ष की दलीलों को वास्तविक न्यायालय जैसी गंभीरता व पेशेवर शैली में प्रस्तुत किया।
सीआरपीसी, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं का विस्तृत उपयोग करते हुए छात्रों ने जो कानूनी समझ, आत्मविश्वास और तर्कशक्ति दिखाई, वह उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों व अतिथियों को गहराई से प्रभावित कर गई।
साक्ष्य परीक्षण के दौरान घटनास्थल के तथ्यों, फॉरेंसिक रिपोर्टों और परोक्ष साक्ष्यों का परिपक्व विश्लेषण विद्यार्थियों की उच्च विधिक समझ को दर्शाता रहा। न्यायाधीश की भूमिका निभा रहे छात्र ने प्रश्नोत्तर, आपत्तियों पर निर्णय और आदेश लेखन को अत्यंत पेशेवर ढंग से संपन्न किया।
विशेष बात यह रही कि विद्यार्थियों ने न केवल केस के तकनीकी पहलुओं को समझा, बल्कि न्याय प्रक्रिया की संवेदनशीलता, नैतिकता और दायित्व को भी गंभीरता से अभिव्यक्त किया। उनकी वाद-विवाद शैली, प्रस्तुति और तथ्यों की पकड़ ने यह साबित किया कि विधि विभाग के छात्र भविष्य में उत्कृष्ट विधिक पेशेवर बनने की क्षमता रखते हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विधि शिक्षा को व्यवहारिक स्वरूप देते हैं और विद्यार्थियों में संविधान व न्यायिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकों “फ्रॉम सॉइल टू सोसाइटी”(लेखक: डॉ. संदीप कुमार सिंह एवं आशीष नाथ त्रिपाठी) व “फ़ाउंडेशन्स ऑफ़ इंग्लिश” बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर हेतु पाठ्यपुस्तक (लेखक: डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह) का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधि विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. डॉ. जितेंद्र मिश्रा, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. चंद्रशेखर, बीए एलएलबी संयोजक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अहमद नसीम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे सहित विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments