
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। भगवतीगंज के एक स्कूल में दीवाली के अवसर पर इंटरहाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने हाउस की ओर से आकर्षक रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस आयोजन में सुभाष हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुभाष हाउस की हाउस मास्टर सुनीता सैनी और वाइस हाउस मास्टर प्रगति पाल के नेतृत्व में आंशिक सैनी, जानवी चौरसिया और अन्य छात्रों ने इस उपलब्धि को हासिल किया। सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में दूसरा स्थान गांधी हाउस ने प्राप्त किया। गांधी हाउस की हाउस मास्टर महिमा चौहान और वाइस हाउस मास्टर नेहा सोनकर के मार्गदर्शन में साजिद, अंशिका मौर्य, और ईशा शुक्ला जैसे बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। तीसरा स्थान टैगोर हाउस को मिला, जिसके हाउस मास्टर विशाखा गुप्ता और वाइस हाउस मास्टर संगीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में काजल जायसवाल, समृद्धि पांडे, अंशिका मौर्य और शिवांश गुप्ता सहित अन्य बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल वी.के. शुक्ला और वाइस प्रिंसिपल वी.पी. वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुभाष हाउस के बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ला ने मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दीवाली की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता ने बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ दीवाली के महत्व को भी समझाने का अवसर प्रदान किया। पूरे विद्यालय में रंग-बिरंगी रंगोलियों और दीयों से सजावट की गई, जिससे एक आनंदमय और उत्सवमय वातावरण का निर्माण हुआ।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित