देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर,देवरिया में कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के भैया/बहनों ने क्रमशः A, B, C, Dव E, 5 समूहों में सम्मिलित होकर रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें समूह E प्रथम, समूह D द्वितीय तथा समूह C ने तृतीय स्थान इस प्रतियोगिता में प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में शिवाजी प्रभात शाखा के कार्य व प्रदीप कुमार चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में तथा हिमांशु गुप्ता अध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सरस्वती मार्ग देवरिया की अध्यक्षता में एवं प्रधानाचार्य सतीश चंद्र मिश्रा के निर्देशन में कार्य संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक लालजी सिंह,कपिल देव सिंह, कमलेश त्रिपाठी,खुशबू दुबे, सुभाष तथा अभिभावक गण आदि इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के साथ उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार चौरसिया ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहनों को पुरस्कार प्रदान कर ,उनका उत्साहवर्धन किया। तथा सभी को दीपावली की ढेर सारी मंगल शुभकामनाएं दी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती