बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के थाना क्षेत्र रुपईडीहा – चर्दाजमोग के अब्दुल्लागंज रेंज में चोरी से लकड़ी काट रहे एक नेपाली युवक को वनकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया।वनक्षेत्राधिकरी अब्दुल्लागंज रेंज हेमन्त मणि ने बताया कि मुखबिर की सूचना के सुचना पर वन उपनिरीक्षक शम्भू नाथ, राम विनोद, रमेश खन्ना व वन रक्षक सुरेश वर्मा सहित टीम के साथ घेराबंदी की गयी। तो देखा गया कि कुछ लोगों का गिरोह जंगल में साल वृक्ष को काट रहे हैं। जिन्हें दबे पाँव घेर कर दबिश दी गयी तो अवैध कटान के साथ मौके से एक व्यक्ति को पकड़ लिए गया। जिस पर लकडकट्ट ने अपना नाम सलमान पुत्र कुद्दुस निवासी ग्राम ऊधमगंज थाना हिरमिनिया जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया। बाकी लकडकट्ट के साथी बॉडर के रास्ते से नेपाल भाग निकले, वही एक लकडकट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये युवक के साथ आरा फेटा बरामद कर विभागीय अभिरक्षा में लेकर न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने अभियुक्त को रिमांड लेकर जेल भेज दिया गया है l
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव