December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में ईवीएम द्वितीय का रैंडमाइजेशन किया गया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत कौर सप्रा की अध्यक्षता में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
आज बूथवार ईवीएम मशीनों का रैंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वयं रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से प्रत्याशियों को अवगत कराया गया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रैंडमाइजेशन प्रक्रिया को पूर्ण कराया। सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।
रैंडमाइजेशन के दौरान कुल 2084 बूथ के सापेक्ष 120 प्रतिशत बीयू व सीयू और 130 प्रतिशत वीवीपीएटी का रैंडमाइजेशन किया गया। इस प्रकार कुल 2500–2500 बीयू व सीयू और 2705 वीवीपीएटी का रैंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में किया गया।
रैंडमाइजेशन में पनियरा में 447 बूथ के सापेक्ष 536–536 बीयू व सीयू और 581 वीवीपीएटी, महराजगंज में 446 बूथ के सापेक्ष 536–536 बीयू व सीयू का और 580 वीवीपीएटी का रेंडमाइजेशन किया गया। इसी प्रकार सिसवा में 431 बूथ के सापेक्ष 517–517 बीयू और 560 सीयू, नौतनवां में 390 बूथ के सापेक्ष 468–468 बीयू–सीयू व 507 वीवीपीएटी और फरेंदा में 370 बूथ के सापेक्ष 444 बीयू–सीयू एवं 481 वीवीपीएटी का रैंडमाइजेशन पारदर्शी तरीके से किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया कि शीघ्र ही ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की जाएगी। कमीशनिंग की सूचना सभी प्रत्याशियों को ससमय प्रदान कर दी जाएगी और अनुरोध किया कि उक्त तिथि पर प्रत्याशी उपस्थित रहें।
रेंडमाइजेशन प्रेक्षक के निर्देशन में किया गया। प्रेक्षक ने रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और सभी को सफल और निष्पक्ष चुनाव हेतु शुभकामना दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, सभी एआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।