Wednesday, December 3, 2025
Homeझारखंडरांची: न्यायाधीश का मोबाइल चोरी, बैंक खाते से 2.88 लाख रुपये उड़ा...

रांची: न्यायाधीश का मोबाइल चोरी, बैंक खाते से 2.88 लाख रुपये उड़ा ले गए साइबर अपराधी

रांची (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी रांची में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खूंटी जिले में पदस्थापित एक न्यायाधीश के मोबाइल की चोरी के तुरंत बाद उनके बैंक खाते से 2 लाख 88 हजार रुपये डिजिटल माध्यम से निकाल लिए गए। घटना रांची के सेक्टर-2 बाजार की है, जहां न्यायाधीश सब्जी खरीदने पहुंचे थे।

सब्जी चुनते समय अज्ञात चोर उनका मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। मोबाइल चोरी होने के कुछ समय बाद ही अपराधियों ने दो बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर कुल 2.88 लाख रुपये उनके खाते से गायब कर दिए। संदिग्ध गतिविधि का संदेश मिलने पर न्यायाधीश को मामले की जानकारी हुई।

उन्होंने तत्काल जगन्नाथपुर थाना, रांची में मामले की शिकायत दर्ज कराई। न्यायाधीश का आवास सेल सिटी क्षेत्र में स्थित है। पुलिस मोबाइल चोरी और साइबर फ्रॉड दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
पुलिस टीम बाजार की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल ट्रांजेक्शन की पड़ताल कर रही है, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

इस घटना ने रांची में मोबाइल चोरी और साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments