Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराणा प्रताप का 41 के उम्र में 38वां रक्तदान औरों के लिए...

राणा प्रताप का 41 के उम्र में 38वां रक्तदान औरों के लिए भी प्रेरणा पूर्ण एवं अनुकरणीय

बनकटा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड बनकटा के रामपुर बुजुर्ग निवासी राणा प्रताप द्वारा निरंतर रक्तदान की मिसाल कायम करते हुए रक्तदानी के रूप में चर्चित हो खुद की छवि बनाए हैं। वहीं रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने के लिए युवाओं के अंदर एक नए प्रेरणास्रोत बन कार्य कर रहे हैं।जब किसी बेबस को विषम परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता हो राणा प्रताप सिंह खुद आगे आते व मदद करते हैं।इसीलिए राणा प्रताप सिंह अपने जीवन के 41 के उम्र में गत रविवार को सदर अस्पताल सीवान पहुंच अपने द्वारा अड़तीसवां रक्तदान किया और जो किसी एक जरूरतमंद को नई जिन्दगी देगा। साथ ही पत्रकार वार्ता में खुद का मकसद मानव रक्षार्थ अपने खून का हर कतरा रक्तदान कर लोगों को स्वस्थ और सुखद जीवन प्रदान करना बताया है। कहा कि रक्तदान कर बेहद आत्मीय सुख और आनंद उन्हें मिलता है। वहीं क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुरेश प्रसाद, राष्ट्रीय सलाहकार जगरनाथ यादव,पत्रकार इरफान लारी,चन्दन वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गुप्ता सहित उपस्थित लोगों ने इस नेक और पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद सहित भविष्य में खुद के द्वारा जनसेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments