गोरखपुर में जर्जर स्कूल की छत ने बरपाया कहर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर में जर्जर स्कूल की छत ने बरपाया कहर

हादसे में घायल छात्र विक्रम की हालत नाज़ुक प्रधानाध्यापिका निलंबित

विद्यालय के भवन पर महीनों से लटक रहा था खतरा, चेतावनी के बावजूद नहीं हुई मरम्मत

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
चिलुआताल थाना क्षेत्र के चरगांवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बालापार स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार हड़कंप मच गया, जब कक्षा पाँच की छत का जर्जर प्लास्टर अचानक टूटकर गिर पड़ा और बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रहे 10 वर्षीय छात्र विक्रम के सिर पर आ गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका सिर फट गया और खून से लथपथ विक्रम वहीं पर दर्द से तड़पने लगा। विक्रम, बैजनाथपुर टोला भलुअहवा निवासी धीरज और लक्ष्मीना का बेटा है।
अध्यापकों ने तत्काल गंभीर रूप से घायल बालक को महायोगी गुरु गोरक्षनाथ अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद विद्यालय में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बच्चे डर के कारण कक्षाओं से बाहर निकल आए और अध्यापकों के समझाने पर भी अंदर जाने को तैयार नहीं हुए।
शिक्षकों ने बताया कि यह हादसा किसी संयोग का परिणाम नहीं है। 17 जून को इसी विद्यालय के बरामदे की छत और छज्जा भी टूटकर गिर चुके थे। उस समय इसका वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेजा गया था, लेकिन मरम्मत या सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लापरवाही का यही सिलसिला अंततः बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने की वजह बना।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पूरी घटना की विभागीय जांच के आदेश जारी किए। अधिकारियों ने कहा कि भवन की तकनीकी जांच कराकर शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।