पुरानी परंपरा को आज भी संजोए हुए हैं लालमन प्रसाद
07 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला, 30 फीट ऊंचा होगा रावण का पुतला
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां में रामलीला के मंचन को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लालमन प्रसाद जायसवाल आज भी संजोए हुए है 81 वर्ष की उम्र होने के बावजूद आत्मविश्वास के साथ इस वर्ष भी रामलीला के मंचन और दशहरा के उत्सव का आयोजन की तैयारी शुरू कर दिया गया है। 0 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन मथुरा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा होगा। 12 अक्टूबर को 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लालमन प्रसाद जायसवाल ने बताया कि 1956 में जमीदार चौधरी ने रामलीला का मंचन प्रारंभ कराया था।1962 से 68 तक हजारी प्रसाद जायसवाल की देख-रेख में रामलीला होने लगी। उस समय कमेटी का गठन नहीं हुआ था जब उनके बड़े भाई विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल ने 1968 में कार्यभार संभाल कर उस समय रामलीला कमेटी नौतनवां का गठन हुआ। उन्होंने 1990 तक पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी का निर्वाहन किया उसके बाद से आज तक रामलीला व रावण पुतले के दहन की जिम्मेदारी वह निभा रहे हैं। जायसवाल ने आगे कहा कि नगर पड़ाव सब्जी मंडी रामलीला मैदान में क्षेत्र का सबसे बड़ा दशहरा का मेला लगता है जिसमें नेपाल सहित तमाम गांवों से दर्शक आते हैं। एक समय था जब मंच, दरी, कुर्सियों की व्यवस्था नहीं रहती थी कलाकार भूमि पर ही मंचन करते थे। लोग बैठने के लिए दरी बोरा घर से ही लेकर आते थे स्थान सुरक्षित कर लेते थे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि