April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्वेतिमा माधव प्रिया की अमृतवाणी से गूंजा रामलीला मैदान

  • सबसे कम आयु की अंतरराष्ट्रीय बाल व्यास ने कपिल उपाख्यान, शिव चरित्र व ध्रुव चरित्र का किया भावपूर्ण वर्णन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिन विश्व की सबसे कम आयु की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने अपनी दिव्य वाणी से कथा का ऐसा अमृत बरसाया कि उपस्थित हजारों श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
तीसरे दिवस की कथा में श्वेतिमा माधव ने कपिल उपाख्यान, शिव चरित्र एवं ध्रुव चरित्र को अत्यंत सुंदरता से प्रस्तुत किया। कपिल मुनि और देवहुति संवाद में श्वेतिमा जी ने सांख्य दर्शन का सरल और प्रभावशाली विवरण देकर आत्मा-परमात्मा के संबंध को स्पष्ट किया।
शिव चरित्र के माध्यम से बाल कथा व्यास ने भगवान शिव के वैराग्य, त्याग और कल्याणकारी स्वरूप का जीवंत चित्रण किया। हर हर महादेव के जयघोषों से वातावरण शिवमय हो उठा। ध्रुव चरित्र की कथा जब श्वेतिमा जी ने आत्मीय स्वर और भावपूर्ण शैली में सुनाई, तो श्रोताओं की आँखें नम हो गईं।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में सुनीशा श्रीवास्तव एवं उनके पति सुनील श्रीवास्तव ने विशेष पूजन संपन्न किया। व्यास पूजन का सौभाग्य आचार्य गौरव पाण्डेय को प्राप्त हुआ। संगीत पक्ष को और प्रभावशाली बनाने में मदन मोहन मालवीय, सुमित सिंह एवं नंदन मिश्रा ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।
गोरखपुर शहर के रामलीला मैदान में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ एक महत्वपूर्ण धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन था। इस कार्यक्रम में विश्व की सबसे कम आयु की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने अपनी दिव्य वाणी से कथा का ऐसा अमृत बरसाया कि उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुंदन उपाध्याय, विष्णु शंकर श्रीवास्तव, नीतू, रंजना सिंह, विजय श्रीवास्तव,संदीप त्रिपाठी, चंचला शुक्ला, शत्रुघ्न सिंह, मृति श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव, समीर, हर्ष, बाल भक्त सौराष्ट्र, डा. रागिनी पाण्डेय, डा. एहसान सहित, छायांकन जय सिंह, प्रेम नाथ मिश्रा, विशाल दूबे सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन सम्मिलित रहे।