Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरकोटे के अन्नपूर्णा मंदिर में बनेगा रामलला का भोग प्रसाद: नृपेंद्र मिश्र

परकोटे के अन्नपूर्णा मंदिर में बनेगा रामलला का भोग प्रसाद: नृपेंद्र मिश्र

नवम्बर तक पूरा हो जाएगा परकोटे में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण

अयोध्याधम (राष्ट्र की परम्परा)। भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला सरकार के लिए जन्मभूमि परिसर में ही भोग राग तैयार करने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए परकोटे में अन्नपूर्णा का मंदिर बनाया जा रहा है। इस आशय की जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी।
ज्ञात हो कि श्री मिश्र यहां राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि परकोटे में बन रहे अन्नपूर्णा मंदिर में ही भोग बनाया जाएगा और यही भोग भगवान रामलला को लगाया जाएगा। अन्नपूर्णा मंदिर के अलावा परकोटे में महर्षि बाल्मीकि, शबरी, निषादराज, वशिष्ठ मुनि सहित सात मंदिर का निर्माण हो रहा है।
समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि दिसंबर 2024 तक निर्माण पूरा होने में कठिनाई है। एलएंडटी के अधिकारी के अनुसार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जाएगा, ऐसे में प्रयास है की मंदिर के साथ – साथ सप्त मंदिर व परकोटे का निर्माण पूरा हो। यदि दिसंबर 2024 तक निर्माण पूरा नहीं होता है तो आशा है कि तीन महीने और लग सकते हैं।
उन्होंने दावा किया है कि मंदिर निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, हालांकि परकोटे में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण नवंबर 2024 तक ही पूरा हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments