मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l भगवान प्रभु श्रीरामचन्द्र के भक्त अयोध्या निवासी रामलला सरकार ने मानवता का प्रचार प्रसार करने के लिए देशव्यापी यात्रा शुरू की है। रामलला सरकार राम कथा भजन प्रस्तुत करते हैं, जो भविष्य की भविष्यवाणी करने में सिद्ध होने का
दावा करता है। सरकार फिलहाल महाराष्ट्र और गुजरात के दौरे पर हैं और जगह जगह पर श्रद्धालुओं और ऐतिहासिक स्मारकों का दौरा कर रहे हैं। रामलला सरकार ने गत दिनों गुजरात के वलसाड स्थित श्रीराजराजेश्वर गुरु के आश्रम का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। राजराजेश्वर गुरु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मानवतावादी कार्यों में योगदान दे रहे हैं। राजराजेश्वर गुरु का संगठन अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र (आईएसएससी) एक वैश्विक संगठन है जो आध्यात्मिकता, मानवता और मानव जाति के उत्थान के मार्ग पर लोगों को प्रोत्साहित करने और उनकी मदद करने के लिए, अंतरधार्मिक समुदायों के साथ लगातार काम करता है। रामलला सरकार ने इस आश्रम का दौरा किया और गौ सेवा संकल्प और कन्या संस्कार बेटी पढ़ाओ शैक्षिक केंद्र के कार्यों का निरीक्षण किया और गौ विद्यालय और बेटी पढ़ाओ शिक्षा की गतिविधियों की सराहना की। तेजस्वी श्रीपारदेश्वर मंदिर में शिवलिंग के दर्शन भी किये। इस अवसर पर आश्रम के शिष्यों एवं प्रबंधकों ने रामलला सरकार का समुचित सम्मान किया। इसके बाद सरकार प्रभु श्रीरामचंद्र के भजन गीत का ऑडियो तैयार करने के लिए मुंबई चले गए।
More Stories
विधायक बने ड्राइवर, चालक दुल्हा
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,