Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरामदास आठवले ने किया आरपीआई कार्यालय का उद्घाटन

रामदास आठवले ने किया आरपीआई कार्यालय का उद्घाटन

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
घाटकोपर ( पूर्व) के रमाबाई आंबेडकर नगर में शनिवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले द्वारा आर पी आई के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बता दें कि इस स्थान पर पूर्व में कार्यालय था, जिसका नवीनीकरण और सौंदरीकरण किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक पराग शाह, आरपीआई मराठा अघाड़ी के अध्यक्ष बालासाहेब मिर्जे, आरपीआई नेता डीएम चव्हाण, अशोक हिरे, चिंतामन गांगुर्डे, काका गांगुर्डे, राजा गांगुर्डे, भारती गुरव, संजय तपासे, सुनील मोहिते, विनय आचरेकर, अनिल काले आदि उपस्थित थे। इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री आठवले ने इस कार्यालय की सराहना की आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं इस पृष्ठभूमि में, कार्यकर्ताओं से सक्रिय होने और यहां से आरपीआई-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार को बहुमत के साथ विजयी बनाने का आव्हान किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments