कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सपही बरवा टोला में विगत छह वर्षों से आयोजित होने वाले राधा अष्टमी महोत्सव के निमित्त आयोजित, रामकथा के तीसरे दिन शनिवार की रात कथावाचक आचार्य विनय पांडेय रामजन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि जब रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ आदि राक्षसों के आतंक से धरती कांप जाती है, सनातन संस्कृति पर कुठाराघात होता है, गाय, विप्र वसंतो के प्रति समाज में जहर उगला जाता है, तब प्रभु श्री राम अवतरित होकर आतंक का अंत करके सनातन धर्म की रक्षा करते हैं।
कथाक्रम में कथावाचक ने कहा कि मनु व सतरूपा के तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान दर्शन देते हैं और स्वयं पुत्र रूप में जन्म लेने का वर देते हैं। समयानुसार दशरथ कौशल्या (जो पूर्व जन्म में मनु सतरूपा है) के यहां भगवान अवतार लेते हैं। रामचरित मानस में ये कथा शिव जी मां पार्वती को सुनाकर आनंदित होते हैं राम जन्म के अनेक कारण हैं। कथा प्रकोष्ठ में राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। व्यास पीठ का पूजन डा. संजय कुमार मिश्र (बथुआ बाजार,मंडल अध्यक्ष भाजपा) एवं डा. जय किशोर पांडेय (हाता मठिया बिहार) ने किया। पं संजय चौबे, एवं दीपक मिश्रा ने वाल्मीकि रामायण का पारायण किया। श्यामानंदन राय, गौरव, रविन्द्र शर्मा, विद्या गुप्ता, अर्जुन यादव, नंदकिशोर गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, मुन्ना भाई, हरिप्रसाद गुप्ता, अंजली, विनीता, सोनी, उमा,सुगांती, निशा, कमलावती, सीता, रोशनी पुनीता आदि श्रोता उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि