
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
पडरौना स्थित बीआरसी परिसर से शनिवार को स्कूल चलो अभियान और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए रैली निकाली गई, रैली के माध्यम से अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तथा दस्तक अभियान के लिए जागरूक किया गया। रैली में शामिल बच्चों ने जागरूकता के नारे लगाए, रैली को सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया व बीईओ पंकज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली कोतवाली , मेन बाजार, सुभाष चौक से होते हुए वापस बीआरसी परिसर में आकर संपन्न हुआ।रैली को संबोधित करते हुए बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने कहा कि, स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य शिक्षा से दूर ईट -भट्टों पर मजदूरी करने वाले बच्चों को स्कूल तक लाना है। स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेसिक शिक्षा विभाग विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएगा। सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि बच्चों को साफ- सफाई आदि के बारे में अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा। बीईओ पंकज सिंह व हिमांशु सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों में जरूरी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। रैली में रियल पैराडाइज ,हनुमान इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के 600 छात्र सम्मिलित हुए। इस दौरान हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, इंदरजीत मणि त्रिपाठी, डॉ सुनीता पाण्डेय, एस एन झा, शेषनाथ सिंह, माधव गोविंद राव ,राहुल यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार