August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा शुक्रवार को प्रभात तारा पब्लिक स्कूल, रविन्द्रनगर घूस में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 101 छात्राओं ने छात्रों को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर पर्व की खुशियां साझा कीं।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा ज्योति, शिक्षक गोविन्द कुशवाहा, अजय कुमार, शिक्षिका श्रद्धा और दीप्ति तिवारी मौजूद रहीं। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की योजनाओं — मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), वुमेन हेल्पलाइन (1090), 112, 108, 102 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किए गए। छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर नलिन सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट प्रीति सिंह एवं वंदना कुशवाहा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित रहे।